इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में इस आइलैंड का नाम दर्ज है. शिंटो परंपरा जो ताओवादी, चीन कन्फ्यूशीवाद और बौद़ध धर्म से मिलकर बना है इन्होने यहाँ पर महिलाएं के आने पर बैन लगा रखा है.
Pic Credit - Google
ओकिनोशिमा आइलैंड, जापान
यह मंदिर केरल में मौजूद है. मंदिर में 50 सालों से महिलाओं की एंट्री पर रोक लगा रखी है क्योंकि इस मंदिर के ब्रह्मचारी देवता है.
Pic Credit - Google
सबरीमाला, केरल
एक हज़ार साल पहले इस जगह पर महिलाओं के आने पर रोक लगा दी थी. और यहाँ के आसपास बने फार्म पर भी इनका आना बैन है. यहाँ तक कि फीमेल जानवर का भी यहाँ आने पर रोक है.
Pic Credit - Google
माउंट एथोस, ग्रीस
यह एक यूनिक गोल्फ क्लब है. यहां राष्ट्रपति और जज जैसे बड़े लोग गोल्फ खेलने आते हैं. यहां केवल पुरुष ही आ सकते हैं, महिलाओं के आने पर पाबंदी है.
Pic Credit - Google
बर्निंग ट्री क्लब, यूएस
यह मंदिर पुष्कर में मौजूद है. यह मंदिर भगवान कार्तिकेय का है जिन्हें ब्रह्मचारी दिखया गया है इसी कारण महिलाओं का यहाँ आने पर रोक है. अगर किसी कारणवश या भूलकर चली भी जाती है तो उन्हें श्राप लगता है.
Pic Credit - Google
कार्तिकेय मंदिर, भारत
इस स्टेडियम में महिलाओं के आने पर बैन है. साल 1979 के रिवॉल्यूशन के बाद से यह कदम उठाया गया. उस समय की सरकार का सोचना था कि पुरुषों को छोटे हाफ पेंट में खेलते हुए महिलाएं देखेगी यह सही नही है और खेल के दौरान कभी कभार पुरुष अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर देते है जो महिलाएं के लिए उचित नही है.