नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है.
उन्होंने वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर दुसरे स्थान पर अपनी जगह काबिज की.
यह मेडल 19 साल बाद किसी भारतीय ने अपने नाम किया है. साल 2003 में महिला लॉन्ग जंप में अंजू बॉबी जॉर्ज ने कांस्य पदक जीता था.
नीरज ने साल 2016 में पहली बार जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो कर रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत की थी.
इसके बाद 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन चैंपियनशिप, 2020 में टोक्यो ओलंपिक कई रिकॉर्ड बनाए और अब ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले फर्स्ट इंडियन मेल एथलीट बन गए है.
वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन अमेरिका के यूजीन शहर में हुआ था.
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला स्वर्ण पदक जीतवाने के बाद भारत में जैवलिन थ्रो की क्रांति आई थी.
नीरज चोपड़ा की इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई दिग्गज खिलाडियों ने बधाईयाँ दी.