Navratri 2022 नवरात्रि के दिन क्या न करे 

Photo Credit - Pexels  

नवरात्रि 26 सितंबर सोमवार के दिन से शुरू होकर  5 अक्टूबर बुधवार के दिन तक चलेगा.

Photo Credit - Pexels

इन नौ दिनों में भूलकर भी न करे ये काम अन्यथा हो जाएगी माता रानी नाराज़

Photo Credit - Pexels

नौ दिनों तक मांसाहार एवं तामसिक भोजन को पूरी तरह से त्यागना होगा. इसके अलावा लहसुन और प्याज का सेवन भी बंद करना होगा. 

Photo Credit - Pexels

नवरात्रि के नौ दिनों तक गुटखा, पान- मसाला,  तांबाकू और शराब से दुर रहे. 

Photo Credit - Pexels

नौ दिनों तक स्त्री के साथ संबंध न बनाएं. पूरी तरह से ब्रह्मचर्य जीवन का पालन करें.

Photo Credit - Pexels

नवरात्रि के नौ दिनों में नाखुन, बाल, दाढ़ी न काटें.

Photo Credit - Pexels

नवरात्रि के दौरान किसी के बारें में गलत न बोले और न सोचे. ऐसा काम करे जिससे मन आनंददायक हो जाये. 

Photo Credit - Pexels

किसी नारी को अपमानित न करें बल्कि उन्हें सम्मान दे. ऐसा आपको पुरे जीवन करना है. 

Photo Credit - Pexels