Navratri 2022: नवरात्रि के 9 दिनों तक क्या क्या करें
Photo Credit - Pexels
शारदीय Navratri 2022 26 सितंबर 2022 सोमवार से शुरू हुआ है और नौ दिनों तक चलेगा. इसका समापन 5 अक्टूबर बुधवार के दिन होगा.
Photo Credit - Pexels
इन नौ दिनों तक घर और मंदिरों में मां की पूजा अर्चना ही जाएगी. और घट की स्थापना के साथ विधि-विधान से मां की पूजा की जाएगी.
Photo Credit - Pexels
नवरात्रि के शुभ अवसर पर नौ दिनों तक रोजाना सुबह जल्दी उठकर नहाधोकर मंदिर और घर की साफ सफाई करे.
Photo Credit - Pexels
मंदिर की अच्छी तरह से साफ सफाई हो जाने के बाद गंगा-जल से शुद्धकरण करें और इसके बाद माता की विधि-विधान से पूजा अर्चना शुरू करें.
Photo Credit - Pexels
माता रानी को लाल रंग अधिक पसंद है इसलिए नौ दिनों तक माता रानी को लाल रंग के पुष्प चढ़ाये.
Photo Credit - Pexels
माता रानी को नौ दिनों तक लाल चुनरी और साथ में लाल रंग की चूड़ी चढ़ाएं
Photo Credit - Pexels
नवरात्रि के पुरे नौ दिनों तक माँ देवी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना करें और पूजा में माता रानी का मनपसंद प्रसाद चढ़ाये.
Photo Credit - Pexels
नवरात्रि के पुरे नौ दिनों तक जिस जगह अखंड ज्योत जलाई है उसक सामने बैठकर दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करे.
Photo Credit - Pexels
यहाँ तक हो पुरे नौ दिन तक उपवास रखें. उपवास में फलहार का सेवन करे या एक समय भोजन ग्रहण करे.
Photo Credit - Pexels
जो भक्तगण नौ दिनों का उपवास नहीं रख सकते वे भक्त पहले दिन और आखिरी दिन व्रत रखे.
Photo Credit - Pexels
Learn more