हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी की अनदेखी फोटो

Pic Credit - Hardik Himanshu Pandya Instagram

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गए हैं. साल 2020 में उनकी शादी सर्बियाई मॉडल नताशा से हुई थी लेकिन उन्होंने सिंपल तरीके से शादी की.

Pic Credit - Hardik Himanshu Pandya Instagram

हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से शादी की है. पंड्या और नताशा ने वैलेंटाइन डे के दिन क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी.

Pic Credit - Hardik Himanshu Pandya Instagram

क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई शादी में हार्दिक ने काले रंग का टक्सीडो सूट पहना तो वही नतासा सफेद गाउन में नज़र आई.

Pic Credit - Hardik Himanshu Pandya Instagram

इसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली. और सात फेरे भी लिए.

Pic Credit - Hardik Himanshu Pandya Instagram

हार्दिक ने नताशा के मांग में सिंदूर भी भरी है.

Pic Credit - Hardik Himanshu Pandya Instagram

इस शादी में उनके भाई क्रुनाल, भाभी पंखुरी और मां भी करीबी दोस्तों के साथ मौजूद थीं. इसके अलावा उनका बेटा अगस्त्य भी उनके साथ था.

Pic Credit - Hardik Himanshu Pandya Instagram

यह सारा कार्यक्रम उदयपुर के रैफल्स रिजॉर्ट में हुआ. सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी की फोटो काफी वायरल भी हो रही है.

Pic Credit - Hardik Himanshu Pandya Instagram

FOR MORE STORIES

और देखे