दुनिया का सबसे महंगा वायलिन

इस वायलिन की कीमत 80 करोड़ रूपये बताई जाती है औत यह नीलामी के लिए पेरिस में रखा हुआ है.

बताया जाता है कि ये वायलिन 286 साल पुराना है. जिसे इटली के ग्यूसेप ग्वारनेरि (Giuseppe Guarneri) ने साल 1736 में खुद अपने हाथों से बनाया है.

वर्तमान में दुनिया का सबसे महंगा वायलिन के मालिक फ़्रांसीसी वायलिनवादक रेजिस पास्केर है.

ग्यूसेप ग्वारनेरि ने ऐसे 150 तरह के वायलिन बनाये थे. जिसकी क्वालिटी आज भी पहले जैसी है.

286 साल पुराने वायलिन से दुनिया भर में कई शो किये जा चुके है. और आज भी यह वायलिन बड़े से बड़े वायलिन को मात देती है.  

20 साल पहले भी इस तरह की वायलिन बिकी थी. जब आज भी किसी शो में ये बजता है तो लोग तालिया बजने पर मजबूर हो जाते है.

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे.  

Arrow