सैफ़ कपूर खानदान के जवाई है. उन्होंने करीना कपूर से साल 2012 में शादी की थी.
आयुष शर्मा
आयुष सलमान खान के जीजाजी है. उन्होंने सलमान की बहन अर्पिता से साल 2014 में शादी की थी. शादी के बाद सलमान ने आयुष को बॉलीवुड में लांच किया.
अक्षय कुमार
खिलाडी अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से साल 2001 में शादी की थी.
कुणाल कपूर
कुणाल कपूर अमिताभ बच्चन के दामाद है. उन्होंने अमिताभ बच्चन की भांजी नैना बच्चन ने साल 2015 में शादी की थी.
कुनाल खेमू
कुनाल ने सैफ़ अली ख़ान की बहन सोहा सली ख़ान से 2015 में शादी की थी. कुनाल पटौदी ख़ानदान के दामाद है.
भरत साहनी
भरत साहनी ने ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर से साल 2006 में शादी की थी. भरत वेयर वेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कपड़ा कंपनी के मालिक है.
फ़रदीन ख़ान
मुमताज़ की बेटी नताशा से फ़रदीन ने साल 2005 में शादी की थी.