एफिल टावर से जुड़े दिलचस्प फैक्ट

फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित है एफिल टावर

एफिल टावर को बनाने में 2 साल का वक्त लगा.

इसकी ऊंचाई 324 मीटर है और इस पर लगे पेंट का वजन 100 हाथियों के वजन के बराबर है.

एफिल टावर मेटल का बने होने की वजह से यह सर्दियों और गर्मियों में फैलता और सिकुड़ता है.

एफिल टावर में लगे मेटल का वजन 700 टन है.

एफिल टावर को देखने के लिए दुनियाभर से तक़रीबन 76 लाख से ज्यादा पर्यटक आते है.

एफिल टावर के चोटी तक पहुँचने के लिए 1665 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेगी और इसके उपर से 100 KM दूर तक देखा जा सकता है. 

इसी तरह की पोस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे 

Arrow