भारत का सबसे महंगा अपार्टमेंट

Pic Credit - Housing

मुंबई में भारत का सबसे महंगा अपार्टमेंट बिका है. जिसकी कीमत सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएँगे.

Pic Credit - Housing

यह लग्जरी ट्रिप्लेक्स अपार्टमेंट दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल में बन रहा है. जिसके एक साइड हैंगिंग गार्डन्स और दूसरी साइड अरब सागर है.

Pic Credit - Housing

यह आलीशान घर  मुंबई में लोढ़ा मालाबार टावर की 28वीं मंजिल पर बन रहा है. यह 2026 तक बनकर तैयार हो जायेगा.

Pic Credit - Housing

यह आलीशान अपार्टमेंट 27हज़ार वर्ग फुट एरिया में बना है, एक वर्ग फुट की कीमत 1.36 लाख रुपए बताई जाती है.

Pic Credit - Housing

इस अपार्टमेंट को कॉन्ट्रसेप्टिव बनाने वाली कंपनी फैमी केयर की फाउंडर जेपी तपाड़िया ने 369 करोड़ रुपये में ख़रीदा है.

Pic Credit - Housing

इस आलीशान घर  की खरीद के लिए स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर 19.07 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं

Pic Credit - Housing

FOR MORE STORIES

और देखे