Instagram पर क्रिएटिव Reels कैसे बनाएं

Pic Source - Google

इंस्टाग्राम पर कम से कम 15 सेकंड और ज्यादा से ज्यादा 1 मिनट की रील बनाई जा सकती है.

Pic Source - Google

रील बनाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ओपन करे फिर नीचे की साइड बीचे में प्लस के आइकॉन पर क्लिक करे.

Pic Source - Google

क्लिक करने के बाद आपको पोस्ट, स्टोरी, रील और लाइव का आप्शन दिखाई देगा.

Pic Source - Google

अगर आपको रील बनानी है तो रील के आप्शन पर क्लिक करे. क्लिक करते है कैमरा ओपन हो जाएंगा.

Pic Source - Google

यहाँ पर आप रील 15 सेकेंड से लेकर 1 मिनट तक की बना सकते हो.

Pic Source - Google

रील बनाने के लिए आप कुछ इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हो. जो आपको दायीं तरफ़ देखने को मिल जायेंगे.

Pic Source - Google

आप विडियो को स्पीड को बढ़ा और घटा सकते हो. इसके अलावा आप 10 सेकेंड का टाइमर भी यूज़ ले सकते है.

Pic Source - Google

विडियो बनने के बाद आप अपने हिसाब से म्यूजिक भी लगा सकते है. इसके बाद ट्रेडिंग हैश टैग लगाकर विडियो को पब्लिश कर दे.

Pic Source - Google

FOR MORE STORIES

और देखे