भारत की सबसे डरावनी जगह

Pic Credit - Google

देश में आज भी कई ऐसी जगहें हैं जहां पर भूतों, बुरी शक्तियों और आत्माओं का साया है. जिसमें नाम इस प्रकार है.

Pic Credit - Google

मध्य प्रदेश में स्थित इस गांव में गंधर्वसेन नाम का एक एक राजा रहता था. राजा ने इस गांव को श्राप देकर कहा कि यह गाँव पूरा पत्थर का हो जायेगा और आज यह गांव पत्थर का है. इस गाँव में कोई भूलकर भी जाने की नही सोचता है.

Pic Credit - Google

गंधर्वपुरी गांव

राजस्थान के राजगढ़ में स्थित भानगढ़ का किला सबसे डरावनी जगहों में आता है. इस किले को एक तांत्रिक ने श्राप दिया था जिसके बाद रात में यहाँ अजीबोगरीब आवाज आती है. लोगो का माना है कि रात में कोई जाता है तो वह वापिस नही आता है.

Pic Credit - Google

भानगढ़ किला

यह गाँव राजस्थान के जैसलमेर में मौजूद है. खंडहर जैसे इस गाँव में पहले ब्राह्मण रहते थे. और उसी गाँव में दीवान भी रहते थे उनकी बुरी नज़र गांव की लड़कियों पर हमेशा रहती थी. अपने परिवार की इज्जत बनाने के लिए गाँव वाले उस गाँव से चले गए और गांव को श्राप दे गये.  

Pic Credit - Google

कुलधरा गांव

झारखंड के रांची में मौजूद  इस गांव को श्राप मिला हुआ है. यहाँ पर एक शख्स को मौत की सजा सुनाई थी इसके बाद उस शख्स ने गांव को श्राप देकर कहा कि यहाँ पर सैदेव बिजली गिरती रहेगी और यह गाँव वीरान रहेंगा. इस डर से आज भी लोग वहा पर नही जाते है.  

Pic Credit - Google

पिठौरिया गांव

हिमालय में स्थित कुंड झील को भी श्राप मिला हुआ है. ऐसा कहा जाता है कि झील के चारो और नर कंकाल पड़े है. जिस वजह से यहाँ कोई जाने से डरता है.

Pic Credit - Google

कुंड झील

FOR MORE STORIES

और देखे