कोरोनावायरस से भी ज्यादा  खतरनाक है यह वायरस

दुनिया अभी कोराना वायरस के प्रकोप से उभरी भी नही है और अब ओर नया वायरस दस्तक देने को तैयार है. 

यह बीमारी कोविड-19 से भी ज्यादा घातक बीमारी है जिसे H5N1 यानी बर्ड फ्लू के नाम से जाना जाता है.

कई विशेषज्ञों का कहना है कि बर्ड फ्लू महामारी तेजी से फैलने की आशंका बनी हुई है. 

वर्तमान में, यह वायरस अमेरिका में गायों, बिल्लियों और इंसानों सहित विभिन्न स्तनधारियों में पाया गया है.

यह वायरस तेजी से फैलने के साथ साथ गंभीर प्रभाव भी छोड़ता है. यह कोरोना से 100 गुना बदतर है.

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, 2003 के बाद से H5N1 वायरस से संक्रमित हर 100 मरीजों में से 52 की मौत हो चुकी है.