WWE की पूर्व रेसलर सारा ली का हुआ 30 साल की उम्र में निधन
Photo Credit - Sara Lee
वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट की सुपर स्टार रेसलर सारा ली का सिर्फ 30 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
Photo Credit - Sara Lee
इस दुखद निधन की जानकारी सारा की माँ टेरी ली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये दी है.
Photo Credit - Sara Lee
सारा ली का असली नाम सारा वेस्टन था लेकिन WWE में जाने के बाद सारा ली कर दिया गया.
Photo Credit - Sara Lee
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक सारा की मौत कैसे हुई इस बारे में कोई जानकरी सामने नही आई है.
Photo Credit - Sara Lee
सारा दो दिन पहले जिम गई थी और उन्होंने कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
Photo Credit - Sara Lee
सारा वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट के टफ इनफ के सीजन छह की विनर रह चुकी है.
Photo Credit - Sara Lee
30 दिसंबर 2017 को सारा ने पूर्व WWE वेज्ली ब्लेक के साथ शादी की. इनके तीन बच्चे है.
Photo Credit - Sara Lee