जानते हैं विश्व के सात अजूबे के बारे में

चीन की दिवार (The Great Wall of China)  

चीन की इस दीवार का निर्माण सातवीं शताब्दी में शुरू हुआ था. यह दीवार 6400 किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है. इस दीवार को को ग्रेट वाल ऑफ़ चाइना के नाम से भी जाना जाता है. 

पेट्रा (Petra) 

यह साउथ जॉर्डन में स्थित एक पुरातात्विक शहर है. इस शहर में पत्थरों को काटकर तराशा गया है. इसे देखने हर साल हजारों की तादात में पर्यटक जाते है. 

ताजमहल (Taj Mahal) 

यह भारत के आगरा में स्थित है. इसे वर्ष 1632 में शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था. इसे 20 हज़ार मजदूरों के द्वारा 15 में बनाकर तैयार किया गया.

क्राइस्ट दी रिडीमर (Christ The Redeemer) 

यह ईसा मसीह का अदबुध विशालकाय प्रतिमा है जो ब्राजील के रियो डी जनेरिओ के पहाड़ पर स्थित है. इसका निर्माण साल 1922 में हुआ था यह प्रतिमा 130 फिट ऊंची ऊँची है. 

माचू पिच्चु (Machu Picchu) 

यह साउथ अमेरिका के पेरू शहर में स्थित है. 7972 फिट की ऊंचाई पर 15 वीं शताब्दी में एक शहर हुआ करता था यहाँ पर इंका सभ्यता के लोग निवास करते थे.

रोम का कोलोसियम (Roman Colosseum)

यह धरोवर इटली के रोम शहर में स्थित है। यह एक स्टेडियम है जिसका निर्माण 80 AD में हुआ था. इसमें 60 हज़ार से 80 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है.

चिचेन इत्ज़ा (Chichen Itza)

यह मक्सिको का सबसे पुराना और प्राचीन मयान मंदिर है. जिसका निर्माण 600 ईशा में हुआ था. यह मंदिर 5 किलोमीटर एरिया में फैला हुआ था.

ताज महल के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे.