भारतीय सिक्कों पर बने चिन्ह की अलग अलग पहचान होती है. आप इन चिन्ह हो देखकर सिक्कों के बारे में कई जानकारी पता लगा सकते है.
भारतीय सिक्के मिंट या टकसाल में ढाले जाते है. और ये भारत में सिर्फ 4 जगहों पर है नोएडा, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता
हर मिंट में बने सिक्के की अपनी अलग एक पहचान है. हर सिक्के के नीचे की तरह एक आकर बना होता है जिसकी मदद से आप आप ये जान सकते है कि ये सिक्का कौनसी जगह पर ढाला गया है.
डायमंड शेप का सिक्का मुंबई मिंट का होता है. यह शेप साल के नीचे बना होता है. 1996 से पहले के सिक्के पर B और इसके बाद M मार्क आने लगा.
डायमंड मार्क
डायमंड मार्क
स्टार मार्क का शेप हैदराबाद मिंट का होता है. इसे हम वर्ष के नीचे बने 5 बिंदु वाले स्टार से पहचान सकते है. कुछ सिक्के पर डायमंड बना होता है जिसमे एक डॉट भी होता है
स्टार मार्क
स्टार मार्क
जिस सिक्के पर एक गोल डॉट दिखे वो सिक्का नोएडा टकसाल में ढाला जाता है. यह डॉट सबसे पहले 50 पैसे के सिक्के पर ढाला गया था.
गोल मार्क
गोल मार्क
कोलकाता में ढाले गए सिक्के पर कोई भी निशान नही होता. यदि आपको साल के नीचे खाली दिखे तो इसका मतलब ये सिक्का कोलकाता मिंट का है. कोलकाता मिंट की स्थापना वर्ष 1757 में हुई थी, तब अंग्रेजो का राज हुआ करता था.