भारत में दिवाली का एक खास महत्व है. दिवाली का पर हिन्दू धर्म में शुभ का प्रतीक माना जाता है. इस दिन पूजा-पाठ और मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की आराधना की जाती है.
Photo Credit - Pexels
लेकिन इस दिन आप भूलकर भी ना करें ये काम नही तो माँ लक्ष्मी नाराज़ हो जाएगी.
Photo Credit - Pexels
दिवाली के दिन साफ सफाई न करे यह काम इससे पहले करे. इस दिन सिर्फ साज-सज्जा और जैसी चीज़े की जाती है.
घर की साफ-सफाई
घर में टुटा फूटा सामान को रखना शुभ नही माना जाता है . इसलिए साफ सफाई के दौरान घर से इस तरह का सामान निकल दो.
खराब टुटा फूटा सामान
दिवाली के दिन मांस, मछली और शराब का सेवन न करें.
खानपान की चीज़े
दिवाली के दिन फटे वस्त्र न पहने इससे घर में दरिद्रता आती है.
कपडे
दिवाली के दिन घर में अँधेरा नही होना चाहिए. घर पूरी तरह से रोशन होना चाहिए. रात को भी लाइट जलाकर सोए.