दिवाली के दिन भूलकर भी ना करें ये काम

Photo Credit - Pexels  

भारत में दिवाली का एक खास महत्व है. दिवाली का पर हिन्दू धर्म में शुभ का प्रतीक माना जाता है. इस दिन पूजा-पाठ और मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की आराधना की जाती है.

Photo Credit - Pexels

लेकिन इस दिन आप भूलकर भी ना करें ये काम नही तो माँ लक्ष्मी नाराज़ हो जाएगी. 

Photo Credit - Pexels

दिवाली के दिन साफ सफाई न करे यह काम इससे पहले करे. इस दिन सिर्फ साज-सज्जा और जैसी चीज़े की जाती है.  

घर की साफ-सफाई 

घर में टुटा फूटा सामान को रखना शुभ नही माना जाता है . इसलिए साफ सफाई के दौरान घर से इस तरह का सामान निकल दो.  

खराब टुटा फूटा सामान  

दिवाली के दिन मांस, मछली और शराब का सेवन न करें. 

खानपान की चीज़े  

दिवाली के दिन फटे वस्त्र न पहने इससे घर में दरिद्रता आती है. 

कपडे 

दिवाली के दिन घर में अँधेरा नही होना चाहिए. घर पूरी तरह से रोशन होना चाहिए. रात को भी लाइट जलाकर सोए.     

घर में न हो अंधेरा