भारतीय गाडियों पर कई अलग अगल रंग की नंबर प्लेट देखने को मिलती है. वैसे 7 रंग की नंबर प्लेट होती है जानते है इन सभी के बारे में.

इस रंग की प्लेट आम गाडियों के लिए होती है. इस प्लेट में  काले रंग से नंबर लिखे होते है.   

सफेद नंबर प्लेट

इस रंग की प्लेट टैक्सी और कमर्शियल गाडियों के लिए होती है. इस प्लेट में  भी काले रंग से नंबर लिखे होते है.

पीली नंबर प्लेट

इस रंग की प्लेट विदेशी दूतावास की गाडियों में होती है इस प्लेट में सफ़ेद रंग से नंबर लिखे होते है. 

नीली नंबर प्लेट

इस रंग की प्लेट कमर्शियल वाहन के लिए होती है लेकिन किसी खास लोगो के लिए. ऐसी गाड़ी बड़े होटलों में देखने को मिलेगी. इस प्लेट में पीले रंग से नंबर लिखे होते है. 

काली नंबर प्लेट

इस रंग की प्लेट भारत के राष्ट्रपति या फिर किसी राज्य के राज्यपाल की गाड़ी पर होती है. इन प्लेट में गोल्डन रंग से अशोक चिन्ह बना हुआ होता है. 

लाल  प्लेट

इस तरह की नंबर प्लेट सैन्य वाहनों में देखने को मिलेगी. जो रक्षा मंत्रालय द्वारा आवंटित किये जाते है. 

तीर वाली नंबर प्लेट 

इस तरह की नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक परिवहन वाहनों में लगी होती है. जिस पर पीले और सफ़ेद रंग से नंबर लिखे होते है

हरी नंबर प्लेट

इसी तरह की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे

Arrow