इन अमीरों के पास है खुद का शहर

Pic Credit - Google

टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने टेक्सास में कई एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. और यहां वह अपना शहर बसाना चाहता है. जहां उनकी कंपनी के कर्मचारी रह सकेंगे.

Pic Credit - Google

एलन मस्क

भारत के मशहूर बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के फाउंडर जमशेदजी टाटा के नाम पर झारखंड में स्थित जमशेदपुर नाम से एक शहर को साल 1919 में बसाया था.

Pic Credit - Google

जमशेदजी टाटा

अमेरिकी अरबपति व्यवसायी लेस वेक्सनर ने कोलंबस के बाहर 10 हज़ार एकड़ जमीन खरीदकर न्यू अल्बानी, ओहियो नाम का एक शहर बसा दिया है.

Pic Credit - Google

लेस वेक्सनर

साल 2012 में ओरेकल कॉर्पोरेशन के संस्थापक लैरी एलिसन ने एक आईलैंड पर 98% जमीन खरीद कर 3 हज़ार लोगों का घर बसा दिया. लेकिन महंगाई अधिक होने की वजह से लोग यहाँ से जा रहे है.

Pic Credit - Google

लैरी एलिसन

वर्ष 1933 में उत्तर प्रदेश के मोदीनगर शहर की स्थापना भारत के अरबपति राय बहादुर गूजर मल मोदी के नाम पर की गई थी.

Pic Credit - Google

राय बहादुर गूजर मल मोदी

ब्रुनेलो कुसिनेली सोलोमियो की तरफ से इटली में  सुरम्य उम्ब्रियन के नाम से एक गांव बसाया गया.

Pic Credit - Google

ब्रुनेलो कुसिनेली

FOR MORE STORIES

और देखे