भारत में बुलडोज़र चर्चाओ का विषय बना हुआ है. वजह है अवैध निर्माण की तोड़फोड़.
बोलचाल की भाषा में लोग इसे JCB भी कहते है. लेकिन JCB इसका सही नाम नही है.
इसका असली नाम बेकहो लोडर है. इस मशीन को JCB कम्पनी बनती है.
JCB का पूरा नाम है जोसेफ सिरिल बामफोर्ड.
जोसेफ बामफोर्ड एक ब्रिटिश बिजनेसमैन थे जिन्होंने साल 1945 में JCB कम्पनी की स्थापना की थी.
JCBका मुख्यालय रोसेस्टर, यूनाइटेड किंगडम में है.
JCB 15 से ज्यादा कंस्ट्रक्शन में काम आने वाली मशीने बनाती है . जिसे हम रोजाना देखने तो है लेकिन उनका नाम नही पता होता.
भारत में बेकहो लोडर की प्राइस 22 लाख से शुरुवात है.
ऐसी जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे
Arrow
Click Here