अलिया भट्ट की प्रेगनेंसी को लेकर बने मीम
रणबीर कपूर की धर्मपत्नी अलिया भट्ट ने माँ बनने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.
अलिया रणबीर की अल्ट्रासाउंड मशीन की स्क्रीन की और देखते हुए फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा हमारा बेबी जल्द आने वाला है.
इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाई देने का ताँता लगा रहा. ब्रांड ड्यूरेक्स ने मजाकिया अंदाज़ में ट्विटर पर लिखा, 'महफिल मे तेरी, हम तो क्लियरली नहीं थे.'
उत्तराखंड पुलिस ने लिखा - कार धीमे चलाओ रणबीर-आलिया होगा।
यह दोनों का लंबे समय से रिलेशनशिप में थे, और साल 2022 में दोनों ने साथ फैरे लिए.
अभी हाल ही में इनकी बड़े बजट की फिल्म ब्रम्हास्त्र का ट्रेलर लांच हुआ.
यह फिल्म 9 सितम्बर 2022 को सनेमाघरो में रिलीज़ होगी.
Learn more