क्या है अग्निपथ योजना और देश में क्यों हो रहा है बवाल
अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को सशस्त्र बल में भर्ती मिल सकेगी. इस योजना में भर्ती उम्मीदवारों की आयु सीमा साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक है. सिर्फ चार साल की सर्विस होने के बाद नौकरी से निकाल दिया जायेगा. जिसके चलते युवाओ ने देशभर में प्रदर्शन किया हुआ है.
अग्निपथयोजना
अग्निपथ योजना केद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है इसके अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को 4 साल तक सेना में रहने का मौका मिलेगा. शोर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट के आधार भर्ती होगी. शुरू के 6 महीने ट्रेनिंग, उसके बाद देश में कही भी पोस्टिंग दी जाएगी.
अग्निपथयोजना
अग्निपथ योजना की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास के साथ फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होगा. अग्निपथ योजना के तहत पहले साल 30,000 रूपये सैलरी मिलेगी और सर्विस के चौथे साल यह बढकर 40,000 हज़ार रूपये हो जाएगी.
अग्निपथयोजना
अग्निपथ योजना के के तहत 4 साल की नौकरी पूरी होने बाद 11 लाख 71 हज़ार रूपये दिए जायेगे. यह पैसा टैक्स फ्री होगा. सेवा में रहते हुए 48 लाख का रूपये का जीवन बीमा और मृत्यु हो जाने पर 1 करोड़ रुपए दिए जायेंगे.
अग्निपथयोजना
4 साल की नौकरी के बाद सरकार द्वारा स्किल सर्टिफिकेट से नवाजा जायेगा जिसके बाद इन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा. और दुसरे क्षेत्र में नौकरी में मदद करेगी.
अग्निपथयोजना
4 साल की नौकरी पूरी हो जाने के बाद 25% बचे जवानों को वापस सेवा में रहने का मौका दिया जायेगा और बाकि बचे 75 प्रतिशत रिटायर सैनिको को असम राइफल्स, CAPFs, उत्तरप्रदेश, असम, मध्य प्रदेश पुलिस और कॉरपोरेशनों भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.
अग्निपथयोजना
अग्निपथ योजना के तहत हर चार साल में लगभग 1.86 लाख भर्ती होगी.