रिजु 2014 बैच की एक आईएएस ऑफिसर है. छत्तीसगढ़ में जन्मी रिजु ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर ऑफ इकोनॉमिक्स और किरोड़ी बैड कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. साल 2013 में यूपीएससी एग्जाम में 77वें स्थान प्राप्त किया. वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर कार्यरत है.
केरल में जन्मी मेरिन की शिक्षा दिल्ली से हुई. दिल्ली से स्कूलिंग की, जिसके बाद सेंट स्टीफन्स कॉलेज से दिल्ली से B.A (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया. साल 2012 में यूपीएससी एग्जाम में 188वें स्थान प्राप्त कर IPS ऑफिसर बनी. वर्तमान में मेरिन कोल्लम शहर की पुलिस आयुक्त है.
पंजाब की जन्मी नवजोत ने सिविल सर्विसेज एग्जाम पास कर 735वीं रैंक हासिल कर 2017 मैच की IPS ऑफिसर बनी. पेशे से सिम्मी एक डॉक्टर है. इन्होने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज लुधियाना से बीडीएस किया. वर्तमान में पटना में डी.एस.पी पद पर तैनात है.
दार्जिलिंग में जन्मी स्मिता ने यूपीएससी परीक्षा में साल 2000 में 4th रैंक हासिल करने वाली आईएएस ऑफिसर है. कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरी की और वह वर्तमान में तेलंगाना सरकार के मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
तिरुवनंतपुरम में जन्मी रोशन ने गवर्मेंट कॉलेज फॉर वीमेन से बैचलर किया. 2004 में आईएएस ऑफिसर बनने के बाद यूपी में अपनी सेवाएँ दे रहे है. वर्तमान में यूपी शासन में सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग और आयुक्त लखनऊ मंडल का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी संभाल रही है.