बप्पी लहिरी जीवन परिचय | Bappi Lahiri Biography In Hindi

Rate this post

बप्‍पी लहिरी जीवन परिचय (बायोग्राफी, आयु, म्रत्यु, निधन, जन्मदिन, घर, परिवार, जाति, गाने, शिक्षा, विवाह, कुल संपत्ति, पुरस्कार) (Bappi Lahiri Biography, News, Age, Birthday, Death, Family, Caste, Daughter, Son, Education, Lifestyle, Marriage, Net Worth, Song, Death Reason)

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम  आपको 1980 और 1990 के दशक में भारतीय सिनेमा में अपने रॉक गानों से धूम मचाने वाले म्यूजिशियन बप्‍पी लहिरी के जीवन परिचय से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाला हूं जो दुनिया में बप्पी दा गोल्ड के नाम से काफी प्रसिद्ध है. इन्होने अपने गानों से लोगो के दिलो में जगह इस कदर बनाई की आज का युवा जब इनका गाना सुनता है तो उनके पैर अपने आप थिरकने लगते है, तो जानते है बप्‍पी लहिरी जीवन परिचय (Bappi Lahiri Biography In Hindi) के बारे में.

Bappi-Lahiri-Biography-In-Hindi

बप्‍पी लहिरी जीवन परिचय

नाम (Name) बप्‍पी लहिरी
पूरा नाम (Full Name) अलोकेष लाहिरी
निक नाम ( Nick Name) बप्पी दा गोल्ड, डिस्को किंग
जन्म तारीख (Date of birth) 27 नवंबर, 1952
जन्म स्थान (Place) जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल, भारत
मृत्यु तारीख (Died) 16 फरवरी, 2022
मृत्यु स्थान (Place) मुंबई, भारत 
मृत्यु का कारण (Cause Of Death) Obstructive Sleep Apnea (नींद में साँस लेने में दिक्कत)
उम्र (Age) 69 साल
जाति (Caste) ब्राह्मण
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
व्यवसाय  (Business) गायक, संगीतकार, अभिनेता
शिक्षा (Educational Qualification)
स्कूल (School)
कॉलेज(College)
नागरिकता(Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) धनु
भाषा(Languages) हिंदी, इंग्लिश, बंगाली

बप्‍पी लहिरी का जन्म और परिवार (Bappi Lahiri Birth and Family)

बप्‍पी लहिरी का जन्म जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल में 27 नवंबर 1952 को हुआ था। बप्‍पी लहिरी का जन्म धनाढ्य़ संगीत परिवार में हुआ था। उनका असली नाम अलोकेश लहिरी था. बप्‍पी के पिता जी बंगाली गायक थे जिनका नाम है अपरेश लहिरी । वहीं दूसरी ओर उनकी माता जी नाम बांसरी लहिरी है और ये एक बांग्ला संगीतकार है। माता-पिता जी के बप्‍पी लहिरी सिर्फ इकलोती संतान थी. बप्‍पी लहिरी ने केवल तीन वर्ष की आयु से ही तबला सीखना शुरू कर दिया था और संगीत में ज्ञान लेना भी शुरू कर दिया था. माता पिता ही उनके असल गुरु थे और सिर्फ 19 साल की उम्र में बंगाली फिल्म दादू के लिए उन्होंने गाना गया. और भारतीय जगत में उन्हें डिस्को ​किंग ऑफ़ इंडिया के नाम पुकारा जाने लगा. बप्पी दा ने 1977 में चित्रानी लहिरी से शादी की और इन दोनों की दो संताने है एक बेटा और एक बेटी. बेटे का नाम बप्पा लहिरी है और बेटी का नाम रीमा लहिरी है.

पारिवारिक जानकारी (Bappi Lahiri family)

पिता का नाम (Father’s Name) अपरेश लहिरी
माता का नाम (Mother’s Name) बांसरी लहिरी
पत्नी का नाम (Wife’s Name) चित्रानी लहिरी
बेटी का नाम (Daughter’s Name) रेमा लहिरी
बेटा का नाम (Son’s Name) बप्पा लहिरी
बहु का नाम तनिषा वर्मा
जवाई का नाम गोविन्द बंसल
नाती का नाम स्वस्तिक बंसल

बप्‍पी लहिरी लुक (Bappi Lahiri Look)

रंग गोरा
लंबाई 5 फिट 5 इंच
बालों का कलर काला
आंखों का कलर हल्का भूरा 
वेट 85 किलोग्राम 

बप्‍पी लहिरी करियर (Bappi Lahiri Career)

बचपन से ही बप्‍पी दा को संगीत में काफी रूचि थी उन्होंने तीन वर्ष की उम्र में तबला सीखना शुरू कर दिया था और माता पिता को अपना गुरु मानकर उनसे संगीत सिखा. अपने करियर की शुरुवात बांग्ला फिल्म दादू से की जो 1972 में आई थी. उसके बाद से अब तक उन्होंने 500 से ज्यादा फिल्मो में अपनी आवाज दी. उन्होंने हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, और गुजराती भाषा में अपनी आवाज देकर सभी के दिलो पर राज किया.

70 के दशक में करियर

बप्‍पी दा 19 साल की उम्र में माया नगरी मुंबई चले गए जहा पर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. साल 1973 में आई फिल्म नन्हा शिकारी से बॉलीवुड में करियर की शुरुवात हुई, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी साल 1975 में रिलीज़ हुई सुनील दत्त की फिल्म जखमी से मिली. इसके बाद एक और फिल्म चलते चलते में अपनी आवाज दी ये फिल्म साल 1976 में रिलीज़ हुई थी ये फिल्म कुछ ज्यादा नही चली लेकिन इस फिल्म के गानों ने धूम मचाई थी. इसके बाद फिल्म आप की खातिर, टूटे खिलोने, सुरक्षा, आँगन की कली, लहू के दो रंग, जैसी फिल्मो में गाने गए जो लोगो को खूब पसंद आये.

80 के दशक में करियर

बॉलीवुड की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रॉक और डिस्को जैसे गाने लाने वाले बप्‍पी दा ही थे जिन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ मिलकर हिंदी फ़िल्मी जगत में डिस्को डांसर से लोगो को डांस करवाया. साल 1982 में आई फिल्म डिस्को डांसर से मिथुन चक्रवर्ती के साथ मिलकर धूम मचाई. उन्होंने नमक हलाल, हिम्मतवाला, शराबी, कसम पैदा करने वाले की, ऐतबार, साहेब, गिरफ्तार, एडवेंचर ऑफ़ टार्ज़न, डांस डांस, आग ही आग, सत्यमेव जयते, गुरु दक्षिणा, अमर सांगी, कमांडो, मेरा शिकार, गुरु, प्रेम प्रतिज्ञा, जैसी फिल्मो में संगीत देकर लोगो को खूब प्यार बटोरा है.

90 के दशक में करियर

जैसे जैसे बप्‍पी दा अपने हिट गाने देते गए वैसे वैसे लगो इनके गानों के दीवाने होते गए 90 के दशक में उन्होंने कई हिट फिल्मो में गाना गया. जिनमे घायल, आज का अर्जुन, सैलाब, थानेदार, फ़रिश्ते, दुश्मन देवता, स्वर्ग जैसा घर, अफसाना प्यार का, प्रतिकार, नम्बरी आदमी, शोला और शबनम, ज़िन्दगी एक जुआ, रॉक डांसर, रंगबाज़, हम सब चोर है, आया तूफ़ान, बेनाम जैसी फिल्मो में अपने गाने दिए.

2000 से अब तक

इसके बाद भी बप्पी दा ने कई हिट फिल्मे दी जैसे –

जस्टिस चौधरी 2000
टैक्सी न. 9211    2006
चांदनी चौक तो चाइना 2008
जय वीरू 2009
द डर्टी पिक्चर 2011
गुंडे 2013
हिम्मतवाला 2013
मैं और मिस्टर राईट 2014
बद्रीनाथ की दुल्हनिया 2017
व्हाई चीट इंडिया 2019
शुभ मंगल सावधान 2020
बागी 3 2020

बप्पी दा के खास गाने (Bappi Lahiri Hit Song)

फिल्म गाने
बद्रीनाथ की दुल्हनिया तम्मा तम्मा अगेन
डिस्को डांसर आई एम अ डिस्को डांसर
डिस्को डांसर अउआ अउआ कोई यहाँ नाचे
नमक हलाल रात बाकी बात बाकी
थानेदार तम्मा तम्मा लोगे
शराबी इंतेहा हो गई इंतज़ार की
आप की खातिर बंबई से आया मेरा दोस्त
डिस्को डांसर याद आ रहा है
गुंडे तूने मारी एंट्री
प्रेम प्रतिज्ञा प्यार कभी कम नहीं करना
गुंडे असलाम-ए-इश्कम
द डर्टी पिक्चर ऊ ला ला ऊ ला ला
मनोकामना प्यार चाहिए मुझे जीने के लिए 
साहब यार बिना चैन कहां रे
कसम पैदा करने वाले की ऐसे जीना भी क्या जीना है

बप्पी दा का राजनीतिक सफर (Bappi Lahiri political Career)

बप्पी दा ने साल 2014 में अपनी पॉलिटिकल करियर की शुरुवात की उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट से आम चुनवा में खड़े हुए. लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा.

बप्पी लाहिरी पुरस्कार (Bappi Lahiri Awards)

बप्पी दा को भारत में कई अवार्ड से नवाजा गया है इसके साथ-साथ बीजिंग (चीन) में भी “चाइना अवार्ड” मिल चूका है.

साल अवार्ड
1982, 1983, 1985, 1991, 2018 फिल्मफेयर अवार्ड (बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर)
2012 मिर्ची म्यूजिक अवार्ड
बेस्ट आइटम सॉन्ग ऑफ द ईयर
ऊह ला ला” (द डर्टी पिक्चर)

बप्‍पी लहिरी का सोने से प्यार (Bappi Lahiri Gold)

बप्पी दा को सोने से बड़ा प्यार है. उनके गले में मोटी सोने की 8 से 9 चैन और हाथ में मोटी अंगुठिया पहनते थे. ऐसा लगता है जैसे मानो कोई दुकान हो. सोने से इतना लगाव होने के पीछे असली वजह लक. उनका मानना है कि जब से उन्होंने सोना पहना है तब से उनका लक अच्छा हो गया है. और इन्ही वजह से लोग इन्हें बप्पी दा गोल्ड के नाम से भी जानते है.

बप्‍पी लहिरी कुल संपत्ति (Bappi Lahiri Net Worth)

बप्‍पी दा ने साल 2001 में मुबई में आलीशान घर ख़रीदा था जिसकी कीमत 4 करोड़ रूपये बताई जाती है और उनके पास कई लग्‍जरी कार भी मौजूद है जिनकी कीमत करोड़ो में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बप्‍पी दा एक गाने के 9 लाख रूपये लेते थे और लाइव परफॉरमेंस का 20 लाख रूपये चार्ज करते थे और उन्होंने कुछ पैसा निवेश भी किया हुआ है, उनकी कुल संपत्ति की बात करते तो उनके पास 25 करोड़ रूपये की सम्पति है.

बप्‍पी लहिरी का निधन (Bappi Lahiri Death)

बॉलीवुड के रॉक स्टार बप्पी लहरी का निधन दिनांक 16 फ़रवरी 2022 को हो गया है. 69 वर्षीय बप्पी दा कई दिनों से बीमार चल रहे थे उनका इलाज के दोरान मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।

निष्कर्ष :- तो दोस्तों यह था बप्‍पी लहिरी जीवन परिचय (Bappi Lahiri Biography In Hindi) उम्मीद है कि आपको बप्‍पी लहिरी जीवन परिचय का यह पोस्ट पसंद आया होगा। ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे वेबसाइट पर हमेशा आते रहें।

FAQ

Q : बप्‍पी लहिरी कौन थे?
Ans : बप्‍पी लहिरी एक म्यूजिक सिंगर और कंपोजर थे

Q : बप्‍पी लहिरी का जन्म कब हुआ था?
Ans : बप्‍पी लहिरी का जन्म 27 नवम्बर 1952 को हुआ था

Q : बप्‍पी लहिरी का निधन कब हुआ था?
Ans : बप्‍पी लहिरी का जन्म 16 फरवरी 2022 को हुआ था

Q : बप्‍पी लहिरी का अलसी नाम क्या था?
Ans : बप्‍पी लहिरी अलसी नाम क्या अलिकेश लहिरी था

यह भी पढ़े

 

Previous articleक्या होता है राष्ट्रपति शासन | President Rule In India In Hindi
Next articleकेंद्र सरकार और राज्य सरकार में क्या अंतर है  | Difference Between Central Government And State Government In Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here