न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में
Photo Credit - AFP
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड में मैच खेला था.
इस मैच को जीतकर पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई और अब उसका सामना भारत या इंग्लैंड से होगा, जो दूसरा सेमीफाइनल जीतेगा.
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान तीसरी बार पहुंचा है. पहली बार 2007 में दूसरी बार 2009 में तीसरी बार अब 13 साल के बाद फाइनल में जगह बनाई.
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य मिला.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी ने 19.1 ओवर में 7 विकेट शेष रहते 3 विकेट पर 153 रन बनाकर यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई.
इस मैच में शाहीन अफरीदी ने 24 रन देकर 2 विकेट और नवाज ने 12 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंदों में 57 रन, बाबर आजम ने 42 गेंदों में 53 रन और मोहम्मद हारिस ने 26 गेंदों में 30 रन बनाए.