जानिए कौन हैं भूपेन हजारिका
Photo Credit - PTI
भारत के मशहूर सिंगर भूपेन हजारिका की 96वीं जन्मदिन पर डूडल ने अपने अंदाज़ में सेलिब्रेट किया है.
Photo Credit - PTI
भूपेन हजारिका पेशे से एक एक म्यूजिशियन, सिंगर, फिल्म प्रोडूसर और कवि थे. जिनका निधन नवंबर 2011 में हुआ.
Photo Credit - PTI
भूपेन ने अपने 60 साल के करियर में कई सैकड़ों फिल्मों के लिए गीत लिखे और डायरेक्ट भी किया.
Photo Credit - PTI
असम में जन्मे भूपेन हजारिका साल 1967 से 1972 तक असम विधानसभा के नौबोइचा से विधायक भी रहे.
Photo Credit - PTI
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में एमए और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से जनसंचार में पीएचडी की.
Photo Credit - PTI
अपने करियर में गजगामिनी, रुदाली, दर्मियां, 'मिल गई मंजिल मुझे और दमन जैसी फिल्मों में गाना गया.
Photo Credit - PTI
हजारिका को 2019 में मरणोपरांत भारत रत्न से नवाज़ा गया और पद्म भूषण, पद्म श्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुके है.
Photo Credit - PTI
भूपेन हजारिका का जीवन परिचय विस्तार से जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे
Photo Credit - PTI
Click Here