UPSC टॉपर अतहर आमिर जल्द ही दूसरी शादी करने जा रहे है.
पिछले साल आईएएस टॉपर टीना डाबी से तलाक हुआ था.
अतहर आमिर की होने वाली पत्नी का नाम डॉ.महरीन काजी है. यह लाल बाजार, श्रीनगर की रहने वाली है.
पेशे से डॉ.महरीन काजी एक गयनेकोलॉजिस्ट है.
वर्तमान में डॉ.महरीन काजी राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र दिल्ली में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर तैनात है.
इन्होने अपनी स्टडी भारत के अलावा लंदन और जर्मनी से पूरी की.
अतहर आमिर और डॉ.महरीन काजी ने सगाई 2 जुलाई 2022 को की.
दोनों ने अपनी सगाई का खुलासा इंस्टाग्राम के जरिये साँझा किया. और अक्टूबर में शादी करने जा रहे है.
वर्तमान में IAS अतहर आमिर श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर है.
डॉ. महरीन काजी का जीवन परिचय