आज के समय में बच्चो को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए भारी भरकम फीस चुकानी होती है. तो जानते है भारत की सबसे महंगी स्कूल के बारे में.
Most Expensive Schools In India
Most Expensive Schools In India
वुडस्टॉक स्कूल
यह स्कूल उत्तराखण्ड के मसूरी में स्थित है. इसकी स्थापना साल 1854 में हुई थी. इस स्कूल की एक साल की फीस लगभग 17 लाख रूपये है.
Most Expensive Schools In India
वेल्हम बॉयज़ स्कूल
यह स्कूल देहरादून में स्थित है. इस स्कूल के नियम - कानून काफी कठोर है. इसकी सालभर की फीस 6 लाख रूपये है.
Most Expensive Schools In India
इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल
यह स्कूल मुंबई में स्थित है. इसकी स्थापना साल 2004 में हुई थी. इस स्कूल की एक साल की फीस लगभग 10 लाख रूपये है.
Most Expensive Schools In India
मेयो कॉलेज
यह स्कूल राजस्थान राज्य के अजमेर में स्थित है. इसकी स्थापना साल 1875 में हुई थी. इस स्कूल की एक साल की फीस लगभग 6 लाख 50 हज़ार रूपये है.
Most Expensive Schools In India
गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल
यह स्कूल तमिलनाडू राज्य के ऊटी में स्थित है. इसकी स्थापना साल 1997 में हुई थी. इस स्कूल की एक साल की फीस लगभग 10 से 16 लाख रूपये है.
Most Expensive Schools In India
सिंधिया स्कूल
यह स्कूल ग्वालियर में स्थित है. इस स्कूल को ग्वालियर के महाराजा माधो राव सिंधिया ने साल 1897 में बनवाया था. इस स्कूल की एक साल की फीस लगभग 12 लाख रूपये है.
Most Expensive Schools In India
मर्सिडीज बेंज इंटरनेशनल स्कूल
यह स्कूल पुणे के हिंजवाडी में स्थित है. इसकी स्थापना साल 1974 में हुई थी. इस स्कूल की एक साल की फीस लगभग 16 लाख रूपये है.