दुनिया के इस सबसे महंगा नमक की कीमत जानकर शायद आपके होश उड़ जाए
बिना नमक के कोई भी खाना बेस्वाद है. नमक हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चूका है.
नमक भी कीमत के हिसाब से बाज़ार में कई प्रकार के मिलते है. लेकिन हमारे देश में 1 किलो नमक का दाम लगभग 30 रूपये के आस पास है.
दुनिया का सबसे महंगा नमक Amethyst Bamboo है जो सिर्फ कोरिया में बनाया जाता है.
इस नमक की कीमत 35 हज़ार से 40 हज़ार रूपये किलो है. 250 ग्राम की कीमत 8 हज़ार रूपये है.
इस नमक की इतनी कीमत होने के पीछे खास वजह है, इसको बनाने में काफी ज्यादा मेहनत लगती है.
इस नमक को बनाने के लिए बांस से बने सिलेंडर में भरकर कई दिनों तक रखा जाता है. जिसके बाद उस सिलेंडर पर मिटटी का लेप लगाया जाता है. और आग की भट्टी में 9 से 10 बार पकाया जाता है.
इस प्रोसेस में लगभग 50 से ज्यादा दिनों का समय लग जाता है. इस लिए इस नमक की कीमत बहुत ज्यादा है