3 लाख के कप में चाय पीती है नीता अंबानी

नीता अंबानी अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

नीता अंबानी की मॉर्निंग की शुरू एक चाय से होती है. लेकिन वह चाय का कप जापानी क्रॉकरी ब्रांड नोरिटिक पीती है जिसकी एक कप की कीमत 3 लाख रूपये है.

नीता अंबानी एक पास महंगे ब्रांड के कई आइटम है जिसमे से एक है Jimmy Choo और Goyard के हैंड बैग हैं. जिसकी कीमत 2 करोड़ से अधिक है.

नीता अंबानी को स्टाइलिश और महंगे कपड़े पहनने के काफी शौक है. अपने बेटे की शादी में 40 लाख की साड़ी पहनी थी जिसे 36 कारीगरों ने तैयार किया था.

नीता अंबानी कस्टमाइज्ड लिपस्टिक भी लगाती है जिसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जाती है.

नीता अंबानी के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है लेकिन उनकी फेवरेट कार Maybach 62, Audi A9 Chameleon है.

Maybach 62 की कीमत 10 करोड़ और Audi A9 Chameleon की कीमत 90 करोड़ रुपये है.

FOR MORE STORIES

और देखे