भारत में कुछ ऐसे महंगे होटल है जिनमे एक दिन रुकने का किराया लाखों में है.
Pic Credit - Google
71 कमरों के आलिशान होटल में रुकने में एक दिन का रुकने का किराया 25 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रूपये तक है.
Pic Credit - Google
ओबेरॉय राज विलास, जयपुर
इस आलिशान होटल का निर्माण 1743 में महाराजा जगत सिंह के द्वारा करवाया था. यहाँ एक दिन रुकने का किराया 17 हजार रुपए से लेकर 3.8 लाख रुपये तक है.
Pic Credit - Google
ताज लेक पैलेस, उदयपुर
यह होटल उदयपुर के पिछोला झील के किनारे स्थित है. जहाँ एक रात ठहरने का किराया 26 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपए तक है.
Pic Credit - Google
ओबेरॉय उदय विलास, उदयपुर
यह देश के लग्जरी होटल में से के है. जो ताज होटल्स ग्रुप से जुड़ा हुआ है. यहाँ पर 60 कमरे और 10 सुइट है जिनमे एक दिन रुकने का किराया 24 हजार से लेकर 4 लाख तक है.
Pic Credit - Google
ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद
साल 1928 और 1943 के मध्य ऊंची चित्तर पहाड़ी पर बना यह होटल शाही निवास, लग्जरी होटल और म्यूजियम में बंटा हुआ है. यहाँ रुकने का एक दिन का किराया 21 हजार से लेकर 4 लाख रुपये तक है
Pic Credit - Google
उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर
गुलाबी नगरी जयपुर में मौजूद यह होटल साल 1835 में इसका निर्माण हुआ. यहाँ पर 33 सुइट है जहा एक रात रुकने का किराया 24 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपये तक है.
Pic Credit - Google
रामबाग पैलेस, जयपुर
– ताजमहल की कुछ दुरी पर स्थित इस होटल एक दिन का रुकने का किराया 25 हजार से लेकर 1.5 लाख रूपये तक है.