CBI और CID में क्या अंतर है?
Pic Credit -Google
CBI और CID दोनों का काम करने का तरीका बिल्कुल अलग अलग होता है.
Pic Credit - Google
CBI का पूरा नाम सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन है जो एक केंद्रीय जाँच एजेंसी है. यह केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करती है.
Pic Credit - Google
CID का पूरा नाम क्राइम इन्वेस्टिंगेशन डिपार्टमेंट है. यह सरकार के आर्डर पर काम करती है. देश के हर राज्य की अपनी अलग CID होती है.
Pic Credit - Google
CBI की स्थापना 1963 में हुई थी और इसका काम भ्रष्टाचार, घोटाले और हत्या जैसे मामलों की जांच करना है.
Pic Credit - Google
CID की स्थापना 1902 में हुई थी और इसका काम हत्या, अपहरण, दंगों और चोरी जैसे मामलों की जांच करना है.
Pic Credit - Google
CBI पुरे देश में कही भी किसी की भी जाँच कर सकता है लेकिन CID अपने राज्य में रहकर ही जाँच कर सकती है.
Pic Credit - Google
CBI अपनी जाँच रिपोर्ट केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट o देती है और CID राज्य सरकार या हाईकोर्ट को देती है.
Pic Credit - Google
FOR MORE STORIES
Visit www.wonderfactshindi.com
और देखे