दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
Pic Credit -Google
दुनिया का सबसे बड़ा परिवार में 180 से अधिक लोग एक साथ रहते है. जिसमें बच्चे सहित पुरुष और महिलाएं शामिल है.
Pic Credit - Google
दुनिया का सबसे बड़ा परिवार मिजोरम के गांव बटवंग में एक बड़े से घर में रहता है इस घर में 100 कमरे है.
Pic Credit - Google
घर के मुखिया जिओना चाना जिनकी 39 पत्नियां, 90 से अधिक बच्चे और 31 से अधिक पोते-पोतियां सहित कई बहुए है.
Pic Credit - Google
जिओना अपने बच्चो के साथ पहाड़ों के बीच लकड़ी का काम किया करते है. लेकिन इनका निधन जून 2021 में हो गया है.
Pic Credit - Google
इतने लोगों का खाना बनाने के लिए 45 किलो चावल, 60 किलो सब्जी, 25 किलो दाल, 30 से 40 मुर्गे और दर्जनों अंडों की जरूरत होती है.
Pic Credit - Google
चुनाव के दौरान उनके परिवार को काफी महत्व दिया जाता है, ऐसा माना जाता है कि उनका परिवार जिस भी पार्टी को वोट देता है, वही जीतता है.
Pic Credit - Google
FOR MORE STORIES
Visit www.wonderfactshindi.com
और देखे