जानिए कैसे भरना है Income Tax Return
Pic Credit - Freepik
इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए 06 प्रकार के फॉर्म भरे जाते है. और यह फॉर्म आपकी कमाई के अनुसार भरा जाता है.
Pic Credit - Freepik
आईटीआर-1 के लिए जिनकी वार्षिक आय 50 लाख रुपये से अधिक नही है. यह इनकम सैलरी, पेंशन और आवासीय संपत्ति की होनी चाहिए.
Pic Credit - Freepik
आईटीआर 2 फॉर्म वह लोग भर सकते है जिनकी वार्षिक आय 50 लाख रुपये से अधिक है और उनका अपने व्यवसाय से कोई लाभ नही हो रहा.
Pic Credit - Freepik
आईटीआर 3 फॉर्म उन लोगो को भरना है जिन्हें अपने व्यवसाय से लाभ हो रहा है. और कोई व्यक्ति फर्म में भागीदार है तो उसे भी यही फॉर्म भरना होगा.
Pic Credit - Freepik
आईटीआर 4 को वह कंपनीज भर सकती है जिनकी कुल आय 50 लाख रुपये से अधिक है. और किसी कंपनी में निदेशक हैं या इक्विटी शेयरों में निवेश किया है.
Pic Credit - Freepik
आईटीआर 5 फॉर्म आर्टिफिशियल ज्यूरिकल पर्सन, एलएलपी कंपनियों, को-ऑपरेटिव सोसाइटी, एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स, लोकल अथॉरिटी और बॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स के लिए है.
Pic Credit - Freepik
आईटीआर 6 फॉर्म वह कंपनीज के लिए है जिन्होंने सेक्शन 11 के अंतर्गत छुट नही लिया है .
Pic Credit - Freepik
FOR MORE STORIES
Visit www.wonderfactshindi.com
और देखे