जानिए कौन हैं Mario Molina

Image Source -Google

महान मैक्सिकन रसायन विशेषज्ञ डॉ मारियो मोलिना का आज डूडल ने अपने खास अंदाज़ में उनका 80वां जन्मदिन मनाया है.

Image Source - Google

डॉ मारियो मोलिना ने पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग के इफ़ेक्ट का पता लगाने में अहम भूमिका निभाई है.

Image Source - Google

इन्होने ओजोन परत में हुए छेद की खोज व इससे होने वाले नुकसान के बारे में पता लगाया है.  

Image Source - Google

19 मार्च 1943 को मेक्सिको सिटी में डॉ. मोलिना का जन्म हुआ. इन्होने केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है.

Image Source - Google

पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग, क्लोरोफ्लोरोकार्बन के प्रभाव का पता लगाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें 1995 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Image Source - Google

डॉ. मोलिना ने पता लगाया कि ओजोन परत में छेद करने वाली गैस क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस है, जिसका इस्तेमाल एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर में किया जा रहा है.

Image Source - Google

07 अक्टूबर, 2020 को डॉ मारियो मोलिना का निधन दौरा पड़ने से से हो गया. उस समय उनकी उम्र 77 वर्ष थी.    

Image Source - Google

FOR MORE STORIES

और देखे